अमर भारती : दिल्ली में उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो विदेशी शराब के खास शौकीन हैं। बता दें कि अब अपनी नीति में बदलाव करते हुए दिल्ली सरकार विदेशी शराब के दाम कम कर सकती है। ऐसा दिल्ली में अब नई योजना के तहत हो रहा है जिसमें कहा गया है कि हर आयातकों के लिए यह जरूरी कर दिया गया है कि उन्हें दिल्ली में भी इन विदेशी शराब का दाम भारत के अन्य राज्यों में बिक रहे थोक दाम के बराबर रखना होगा।
यह प्रावधान दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में किया है जो 16 अगस्त से लागू होगी। हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि यह प्रभाव तब लागू होगा जब लाइसेंस के लिए दोबारा आवेदन किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली और हरियाणा में विदेशी शराब की कीमत में बहुत बड़ा अंतर है जिसकी वजह से तस्करी को बढ़ावा मिलता है। जहां 750 मिलीलीटर ग्लेनफिडिच सिंगल मॉल्ट दिल्ली में 5100 में मिलती है वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में ये सिर्फ 2700 में मिलती है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की बिक्री गुरुग्राम और फरीदाबाद से प्रभावित होती है। आम लोग और रेस्त्रां व बार वाले हरियाणा से ही शराब लाकर दिल्ली में बेचते हैं, जिससे दिल्ली को लगातार घाटा हो रहा है। नीति में परिवर्तन के बाद दिल्ली व हरियाणा के दाम लगभग बराबर हो जाएंगे जिससे लोग बाहर से खरीदकर शराब नहीं पिएंगे।