अमर भारती : यूपी उन्नाव रेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर कई सारी बाते सामने आई हैं। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। जिसके बाद पीड़िता की मां द्वारा दी गई चिट्ठी पर भी सवाल उठे हैं।अब कोर्ट से सीबीआई को आदेश मिला है कि सीबीआई 7 दिनों में एक्सीडेंट मामले की जांच करें, साथ ही पीड़िता के तीन सुरक्षाकर्मीयों को स्सपेंड कर दिया गया है।
जो एक्सीडेंट के वक्त पीड़िता के साथ नही थे। जिनमें से 2 महिला और 1 पुरूष सुरक्षा कर्मी हैं। कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि पीड़िता को मुआवज़ा भी दिया जाए। साथ ही पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट कराने को लेकर बात चल रही है। फिलहाल मुआवज़े को लेकर कोर्ट में 2 बजे सुनवाई होगी। लेकिन आरोपी विधायक को पार्टी से बड़ा धक्का लगा है। दरअसल विधायक पर लगे रेप के आरोप के लेकर विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैँ। देखा जाए तो अब विधायक के पास अब बचने के सारे बंद हो गए हैं।