अमर भारती : दिल्ली को अपराध की राजधानी मुख्य रुप से इसीलिए कहा जाता हा क्योकि यहां अपराध के मामले कम होने के बजाए बढ़ते ही चले जाते है। खास बात यह है कि अपराधियों में किसी तरह का डर भी नहीं और इसी के चलते किसी भी घटना को आसानी से अंजाम तक पहुंचाया जाता है। मुंडका इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम से लाखों रुपये लूट लिए। गैस कटर से मशीन को काटकर घटना को अंजाम दिया। गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रो के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह मुंडका के एसबीआई एटीएम बूथ में तैनात गार्ड वीरेंद्र शर्मा इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने एटीएम को क्षतिग्रस्त हालत में देखा। वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी ड्यूटी रात 10 से छह बजे तक है। तड़के करीब 3:45 बजे नकाबपोश दो बदमाश एटीएम में घुस गए। उनके हाथ में पिस्टल थे। गोली मारने की धमकी देकर उन्होंने गार्ड को बंधक बना लिया। इसके बाद एक बदमाश एटीएम के बाहर खड़ा हो गया, जबकि तीन बदमाश गैस कटर लेकर अंदर घुस गए। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काट दिया। बाहर खड़े बदमाश ने पुलिस के घूमने की बात बताई। इसके बाद अंदर मौजूद बदमाशों ने एटीएम का शटर गिरा दिया और एटीएम काटने के बाद सारे रुपये बैग में भर लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह बाहर निकलकर वीरेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।