अमर भारती : देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला आने के बाद घाटी में हालात का जायजा लेते दिखाई दिए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब को कश्मीर की सड़कों पर डोभाल आम लोगों के साथ खाना खाते हुए पाए गए। इसके अलावा उन्होंने घाटी में सेना के कुछ अधिकारियों से भी हालात की जानकारी ली। डोभाल ने पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की, इस दौरान जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।
बता दें कि रियासी की डीसी इंदु कंवल चिब ने जानकारी दी है कि घाटी में सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार तक बंद रहेंगे। जबकि सरकारी दफ्तर, बैंक गुरुवार से खुल जाएंगे। हालांकि धारा 144 अगला आदेश तक जारी रखी जाएगी।