अमर भारती : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नया कानून बनने के बाद अब वहां के लोगों को भी किसान पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए सरकार ने पूरे देश में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अब क्योकि वहां पर भी बाकी के सभी राज्यो के बराबर केंद्र सरकार की दी गई हर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
बता दें कि कुल मिलाकर इस योजना का लाभ देश के पांच करोड़ किसानों को मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि इस साल एक करोड़ किसान इस योजना से जूड़ सकेंगे। 18 से 40 साल वाले किसान इस योजना के तहत 60 वर्ष पूरे कर लेने पर तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलने के हकदार होंगे।
दरअसल इस बार के बजट में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित पूरे देश में इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। दोपहर तक कुल 419 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था।
गौरतलब है कि इसमें 18 साल वाले किसानों को 55 रुपये कंट्रीब्यूशन देना होगा। जबकि 40 साल वाले किसानों को 200 रुपये का प्रीमियम देना होगा। सरकार अपनी तरफ से इस योजना पर करीब दस हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।