अमर भारती : दिल्ली के गुरु रविदास मंदिर का मामला बढ़ता दिखाई दे रहा है क्योकि भीम आर्मी ने इस मामले को सख्ती से लेते हुए केंद्र सरकार को दस दिन में मंदिर बनाने की चेतावनी दे दी है। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर बड़ा आंदोलन होने की संभावना है। उन्होंने 25 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय धिक्कार दिवस मनाने की घोषणा करते हुए तुगलकाबाद बवाल मामले में गिरफ्तारी भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक सभी कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता तब तक भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी जमानत नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि भीम आर्मी के नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली के वुमन क्लब के सामने सड़क पर पत्रकारों से बातचीत की। इसके बाद उन्हेने साफ कर दिया कि केन्द्र सरकार ने यदि 10 दिन में रविदास मंदिर नहीं बनवाया तो बड़ा आंदोलन करते हुए भारत बंद कराया जाएगा। जब तक मंदिर नहीं बनेगा, आंदोलन जारी रहेगा। वालिया ने तुगलकाबाद बवाल के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि केन्द्र सरकार ने पुलिस के जरिये प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ शरारती तत्व घुसा दिए। इन शरारती तत्वों ने ही रविदास मार्ग पर कारों में तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने दावा किया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे।