दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी के पेट से बरामद हुआ मोबाइल

अमर भारती – हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल से सबको हैरान कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें वहां के लोगों को पता चला कि, जेल में सुंदर राजाराम नाम के एक कैदी के पास मोबाईल फोन है, जिसकी तलाशी करने पर पता चला कि, मोबाईल कैदी के पेट के अंदर है। इस बारे में पता चलते ही वहीं की पुलिस ने उस कैदी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि, ऑपरेशन के बाद राजाराम के पेट से एक चाईनीज़ फोन मिला है, और साथ ही यह भी बता दें कि, एक माईक्रो सिम और एक मिनी चार्जर अभी भी उसके पेट में है। पुलिस ने राजाराम को एक साल पहले चोरी और लूट के जुर्म में पकड़ा था। दरअसल, कैदी अक्सर बाहर से फोन स्मगल कर अंदर जेल में ले आते हैं, और तो और कई बार एक ही फोन कई कैदियों के बीच बंट जाता है, जिसके कारण तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए अपने रिशतेदारों से बात करने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके बाद भी कैदी अपनी हरकतों से बाज ना आकर फोन और कईं ऐसी चीज़ें जेल के अंदर ले आते हैं जोकि जेल में अनिवार्य नहीं है। फिलहाल, कैदी अस्पताल में ही है।