अमर भारती : सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 1695 मेधावियों को सम्मानित किया। जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआइएससीई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में शामिल 120 मेधावियों को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिया गया तो वहीं यूपी बोर्ड की जिला स्तर पर टॉप टेन की सूची में शामिल 1575 मेधावियों को 21 हजार रुपये और टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए सरकार का यह प्रयास है। सरकार के इस कदम से छात्रों का हौंसला बढ़ेगा साथ ही उनमें और बेहतर करने की क्षमता बढ़ेगी। इस अवसर पर माध्यमिक राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस काम की सराहना की है। इसके साथ ही ये भी कहा कि सीएम के इस कदम से भविष्य उज्जवल होगा। बच्चें और भी ज्यादा मेहनत करें ताकि आने वाले समय में वो समाज को मजबूत बना सके।