अमर भारती : भारत में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता हैं । इस दिन बच्चों में
खेल और उससे होने वाले विकास की आवश्यकता को दर्शाया जाता हैं । इस मुहीम का समर्थन करते हुए फ्यूज़न
माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,बिचपुरी,आगरा में ‘खेल दिवस समारोह’ का
आयोजन किया गया।
अतिथियों ने फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस द्वारा आयोजित खेल दिवस की सरहाना करते हुए स्कूल के छात्रों को अच्छे
स्वास्थ्य एव खेलों के महत्व के बारे में समझाया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच खो-खो और कबड्डी कि
प्रतियोगिता रखी गई । विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में आई वर्ल्ड शूटिंग पैरास्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2017 की
गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी सोनिया शर्मा द्वारा पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख श्रीमती शालिनी सिंह (एवीपी), श्रीमान अरुण कुमार
(आरएम), श्रीमान राकेश कुमार (डीएम), श्रीमान संदीप सिंह (एएम), श्रीमान गोविन्द त्यागी (एआर), श्रीमान
योगेश (बीएम) व् समस्त ब्रांच कर्मचारी मौजूद थे।
फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है ।
फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांवों व् कस्बों में रहने वाले आर्थिक
रूप से कमज़ोर वर्ग के महिला उधमियों को ऋण प्रदान करती है।