अमर भारती : राजधानी दिल्ली के करोल बाग और कीर्ति नगर इलाकों में चल रहे आईवीएफ सेंटर में बेटा पैदा कराने की बात कहने के चलते बड़ी रकम लेने के मामले में करोल बाग एसडीएम की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आईवीएफ सेंटर का मालिक आईआईटी इंजीनियर विकास कामत फिलाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक कॉल सेंटर से 100 लैपटॉप, 13 मोबाइल व भारी मात्रा में कई और चीजें भी जब्त की है। कंप्यूटर की हार्डडिस्क से बेटे की चाह में कॉल करने वाली महिलाओं की बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है। मध्य जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि बेटे की चाह में करीब 6 लाख महिलाओं ने सेंटर से संपर्क किया था।
दरअसल पुलिस फिलहाल उन महिलाओं का पता लगा रही है, जिन्होंने आईवीएफ सेंटर की मदद से बेटा पैदा किया है। जरूरत पड़ी तो इन महिलाओं को सरकारी गवाह के तौर पर पेश किया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि जो भी महिला कॉल सेंटर में संपर्क करती थी, उसे बेटा पैदा कराने के लिए नौ लाख रुपये का पैकेज बताया जाता था।
गौरतलब है कि बेटा पैदा कराने के लिए महिलाओं को 10 से 12 दिन के लिए विदेश भी भेजा जाता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीर्ति नगर में आईवीएफ सेंटर था, जबकि करोल बाग में आईवीएफ सेंटर के साथ-साथ कॉल सेंटर भी था। फिलहाल पुलिस उन आठ कर्मियों से पूछताछ कर रही है जो कि इस मामले में शामिल है।