अमर भारती : रविवार को अनूपशहर क्षेत्र के गांव मलकपुर में एसपीआरए मनीष मिश्रा ने पुरोहित द्वारा वेद मंत्रों के साथ भूमि पूजन कर धार्मिक विधि-विधान से नींंव में पांच ईट रखकर पुलिस चौकी का शिलान्यास किया। कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मलकपुर पुलिस चौकी से 29 गांवों के लगभग एक लाख 25 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। पुलिस चौकी के निर्माण हेतु शासन से धन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्थानीय लोगों में पुलिस चौकी निर्माण से उत्साह को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन चौकी निर्माण हेतु देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त चौकी निर्माण हेतु जन सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
ग्राम प्रधान बंटी सिंह ने बताया कि ग्राम समाज द्वारा पांच बीघा जमीन चौकी निर्माण हेतु दी गई है। ग्रामवासी भी स्वेच्छा से चौकी निर्माण के लिए सहयोग दे रहे हैं। एसपीआरए मनीष मिश्रा तथा पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए लोगों द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। शिलान्यास व पूजन के समय एसपीआरए मनीष मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय मलकपुर चौकी इंचार्ज बृजमोहन सिंह ब्लाक प्रमुख पति प्रदीप राघव मलकपुर प्रधान बंटी सिंह श्यौपुरी प्रधान उदय राम सिंह बिचौला प्रधान संजय शर्मा एंचौरा प्रधान नेत्रपाल सिंह गरहरा प्रधान सतेंद्र सिंह चौहान रोरा प्रधान नरेश चंद्र सैनी निजाम खांं रामेश्वर सिंह पवन चौधरी भूप सिंह चौधरी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।