भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

अमर भारती : उतरौला बलरामपुर भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने सौर ऊर्जा, नीबू से विद्युत उत्पादन, हवा से विद्युत उत्पादन, अम्ल वर्षा, पवन चक्की, माइक्रोस्कोप, वैकल्पिक ऊर्जा आदि अन्य  माॅडल बनाकर उसका प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा निरीक्षणोपरान्त हवा से विद्युत उत्पादन माॅडल प्रदर्शित करने वाले कक्षा 9B के छात्र हर्षित कसौधन को प्रथम, नीबू से विद्युत उत्पादन पर 9A के मो0 कैफ द्वितीय, अम्ल वर्षा माॅडल पर 9B के सौरभ गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजित प्रदर्शनी में विज्ञान शिक्षक शरद कुमार श्रीवास्तव एवं उत्तम कुमार श्रीवास्तव ने सराहनीय योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर प्रबन्धक प्रतिनिधि मातादीन त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञान के प्रति रुचि एवं समझ विकसित करने के लिए ऐसी प्रदर्शनी प्रेरणादायी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केoकेoसरोज, राम मोहन श्रीवास्तव, दुर्गा  साद, सुरेन्द्र कुमार, मो0इस्लाम,अमरेश पाण्डेय, सीता राम वर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी,रघुवंश पाण्डेय, महेन्द्र शुक्ल, अरुण सिंह,दीपाली, मीनाक्षी,तुलसीराम, इन्द्र बहादुर,ईश्वर सरन,सुनील सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।