अमर भारती : बाह। उत्तर भारत का प्रसिध्द बटेश्वर पशु मेला के अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। जिला पंचायत ने मेले की तैयारी शुरू हो गयी है। मार्ग दुरस्त किये जा रहे । मेला बटेश्वर नाथ का शुभारंभ 25 सितंबर से शुरू होने के चर्चा है। हालांकि जिला पंचायत द्वारा की इसकी विधिवत घोषणा नही की गई है। तीन चरणों मे लगने वाले मेले में पहले चरण में बैल व गाय , दूसरे में घोड़ा और ऊंट व तसरे चरण में लोक मेले का आयोजन किया जाता है।
बुधवार को जिला पंचायत द्वारा मेला की जगह पर मिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा है। व़ही पीडब्लूडी द्वार खांद बाह मार्ग पर मिट्टी हटा कर मार्ग को दुरस्त किया जा रहा है। वंही मंदिर पर रंग पुताई का का काम भी पहले से शुरू हो गया है। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर बारिश के समय बह कर आई मिट्टी को सड़क से हटाया जा रहा है । दुकानदार भी अपनी अपनी जगह की चिन्ह्ति कर रहे है। मनोरंजन के लिए झूले भी आना शुरू हो गए है। बैल लेकर पहुंचा किसान — सोरो से भवानी सिंह अपने बैलों को लेकर बटेश्वर पहुंचे । मेले की तैयारी को देख कर वो हैरान रह गए । अभी तक कोई मेला पशु व्यापारी नही पहुंचने के कारण अपने बैल के साथ वापिस लौट गए ।