अमर भारती : अपराध की आज के समय में कोई सीमा नहीं है और न ही लोगों में डर और कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली में जहां पर कि पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी सुरेंद्र के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये गबन करने का मामला दिल्ली पुलिस के सामने आया है जिस पर कि उसकी आर्थिक अपराध शाखा ने शिकायत दर्ज कर ली है।
आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। शुरुआती जांच में 18 से 19 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि रुपये सरकारी रिकॉर्ड में जमा हो चुके हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस में अभी तक इसका कुछ भी हिसाब नहीं हुआ है।
जबकि पोस्ट ऑफिस को उस पैसे पर ब्याज भी देना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, क्लर्क सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी कैश काउंटर पर थी। खाता धारक पैसे जमा कराने आता तो सुरेंद्र पासबुक पर पोस्ट ऑफिस की मुहर लगा देता था, लेकिन पैसा अपने साथ ले जाता था।
कभी-कभी वह कुछ रकम खातों में भी डाल देता था। विजिलेंस जांच में उसका यह हैरान कर देने वाला कारनामा सबको पता चला पाया है। अभी भी उसके साथ काम करने वालों को उसकी इस करतूत पर यकीन नहीं हो पा रहा है।