आयकर विभाग के छापे के बाद एक समूह द्वारा इतने करोड़ की हेराफेरी का हुआ खुलासा

 

अमर भारती : सोमवार के दिन आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही के बाद एनसीआर स्थित एक रियल एस्टेट समूह ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय को “स्वीकार” किया है।  जबकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने फर्म की पहचान का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसे ओरिएंटल इंडिया ग्रुप होने का दावा किया है।

सूत्रो के अनुसार, पिछले हफ्ते इस समूह के 25 से अधिक परिसरों में जांच पड़ताल की गई थी। इस समूह की बुनियादी ढांचे, खनन और अचल संपत्ति में दिलचस्पी रही है।  बयान में साफ तौर पर कहा गया कि 250 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी प्राप्तियों के विवरण वाले नकद बहीखाते बरामद किए गए हैं और जब्त किए गए हैं। इसके बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार समूह ने संपत्ति लेनदेन के मामले पर आयकर का भुगतान भी ठीक से नहीं किया है।