भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ हो सकती है सख्त कार्यवाही

अमर भारती :  6 दिसंबर को लेकर प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं रखना चाहता है। इसी वजह के चलते कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे तथा कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि 6 दिसंबर को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबर ना फैलाई जाए जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो और भ्रामक प्रचार कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बताया जा रहा है कि इसी साल अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद से प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क है। साथ ही पुलिस प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि धारा 144 लागू है अतः ग्रुप के रूप में कोई भी व्यक्ति एकत्रित ना हो। इस बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश कुशवाह सपा नगर अध्यक्ष राशिद गाजी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल विजया लक्ष्मी सभासद अरशद गाजी सभासद हसमुद्दीन मलिक आकिब गाजी माधुवेंद्र शर्मा नेत्रपाल सिंह प्रधान बुंदू खांं सैफी संदीप शर्मा सलाम खांं सरफराज अंसारी मोहित गर्ग गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।