अमर भारती : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को राहत देने का फैसला किया है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लखनऊ प्रशासन ने सस्ती दर पर प्याज बेचने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य में 50 नए स्टॉल शुरु किये जाएंगे। जिनके द्वारा प्याज की बिर्की की जी सकती है।
बताया जा रहा है कि डीएम ने सभी जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस योजना को शुरुआत की जाए। मौजूदा समय में सस्ती दर पर प्याज बेचने वाले केवल 11 ही बिर्की केंद्र है। इनकी संखया बढ़ाने को लेकर भी विचार चल रहा है।
इसके साथ ही सरकार की तरफ से यह भी निर्देश दिये गए है कि मंडी स्थलों पर जमाखोरी रोकने के लिए बड़े आढ़तियों की भी जांच होनी चाहिए। ऐसा माना गया है कि बढ़ती कीमतों के लिए वे काफी हद तक जिम्मेदार पाए जाते है। गड़बड़ी होने पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।
वहीं अब अगर इन सभी नियमों को सख्ती से लागू किया गया तो आने वाले दिनों में लोगों को प्याज खरीदने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही इस समय ऐसे कदम से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी, क्योकि प्याज हर आदमी के खाने में इस्तेमाल होता है।