अमर भारती : केंद्र सरकार का दावा है कि आसमान छूती प्याज की कीमतों में अगले महीने से राहत मिल सकती है। सरकार ने इसका हल निकाल लिया है, जिससे कि अगले महीने से सामान्य दामों पर आम लोगों को प्याज मिल सकेगी। असल में उस समय तक प्याज की खेप देश में आने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार की तरफ से सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री ने साफ तौर पर माना कि कीमते पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है, मगर इन पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा। इसका कारण देर से हुई बारिश को बताया गया है जिससे कि फसले नष्ट हुई हैं। इस संकट से निपटने के लिए सरकार ने बफर स्टॉक का उपयोग किया है।
एमएमटीसी ने भी प्याज का आयात करवाने के लिए संपर्क किया है, जिसके बाद इस समस्या का हल निकल सकेगा। सरकार का यह कदम आम लोगों को बड़ी राहत प्रधान कर सकता है। निजी तौर पर सबने माना है कि यह कदम काफी देरी से उठाया गया है।
प्याज की जो कीमत इस समय चल रही है उसपर सरकार अभी तक चुप थी और अब लोगों को मिलने वाला सबसे जरुरी प्याज को सही दाम में दिलवाना एक चुनौती साबित हो रही है। अब यह देखना होगा कि सरकार का यह वादा कब पूरा होता है।