अमर भारती : प्रकृती को नष्ट करके देश की खूबसुरती को बढ़ाया जा रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 6 हजार पेड़ काटे जाएंगे। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर वन विभाग की टीम ने इसके लिए अनुमति दे दी है। हालांकि ये सैद्धांतिक अनुमति दी गई है। गौतमबुद्ध नगर वन विभाग के अनुसार, 1334 हेक्टेयर जमीन पर लगे 6 हजार पेड़ काटे जाएंगे। इसके बदले में 60 हजार पौधे लगाने होंगे। जिसके लिए वन विभाग ने यमुना प्राधिकरण से 30 हेक्टेयर जमीन की मांग की है।
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी एक विदेशी कंपनी को दी गई है। वहीं, कंपनी को टेंडर दिए जाने का फैसला यूपी कैबिनेट में भी पास कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जनवरी में ही एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। दरअसल, जेवर तहसील के 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया। वहीं 3 साल में इन पौधों के रखरखाव पर एक करोड़ 42 लाख 63 हजार रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट- खुशबू सिंह