अमर भारती :भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड और ब्रिटेन जैसी ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन ओलंपिक की बेहतर तैयारी साबित होगा रानी ने इस सत्र के पहले दौरे के लिये आकलैंड रवाना होने से पहले यह बात कही । भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैच और ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच खेलेगी रानी ने कहा हम न्यूजीलैंड (रैंकिंग छह) और ब्रिटेन (रैंकिंग पांच) जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ।
इससे ओलंपिक की तैयारी मजबूत होगी । कठिन टीमों के खिलाफ अच्छी शुरूआत काफी मायने रखती है । भारत को न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट टीम से 25 जनवरी को खेलना है । इसके बाद 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीमों से और चार फरवरी को ब्रिटेन से खेलना है । रानी ने कहा कि विश्लेषण कोच यानेके शोपमैन के अनुभव का टीम को फायदा मिल रहा है । उन्होंने कहा ,यह अद्भुत है कि वह हमारे शिविर से जुड़ी उन्हें हमारी टीम के बारे में काफी कुछ पता है और उनके साथ काम करके मजा आ रहा है ।