अमर भारती : कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के चलते अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 71.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.76 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 71.59- 71.79 के बीच घट बढ़ के बाद
अंत में 20 पैसे सुधर कर प्रति डालर 71.65 रुपये पर बंद हुआ। रुपये का मंगलवार को इससे पहले का बंद भाव प्रति डॉलर 71.85 रुपये रहा था। बाजार कारोबारियों के मुताबिक नरम पड़ते कच्चे तेल के दाम से रुपये को मजबूती मिली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के ब्रेंट वायदा का भाव 1.40 प्रतिशत गिरकर 54.18 डालर प्रति बैरल रह गया।