अमर भारती : मध्य प्रदेश में सबसे पहले मिले कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मरीजों में से 3 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आइसोलेशन वार्ड से 17 वें दिन रवाना होने से पूर्व कोरोना को हराने वाले गोल बाजार कछियाना निवासी मुकेश अग्रवाल (59) व उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल (45) तथा प्रोफेसर कॉलोनी सिविल लाइन निवासी उपनिषद शर्मा (24) ने कहा कि कोरोना साधारण बीमारी है,
जिससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार के निर्देशों का पालन कर बीमारी से बचा जा सकता है। यदि वायरस ने चपेट में ले लिया है तब भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं। चिकित्सकों के निर्देश का पालन कर उपचार में सहयोग करने वाले मरीज जल्द स्वस्थ होकर घर जा सकते हैं। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि एम्बुलेंस से तीनों को घर पहुंचाया गया है,
जहां 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग व कंट्रोल रूम द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी। इधर, मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 बची है, जिनकी सेहत में सुधार है। दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा। उपनिषद शर्मा : विदेश से लौटने के पश्चात सर्दी, खांसी आने के कारण मैंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया था।
जैसे ही बुखार आया, स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल में भर्ती कराया गया, और स्वस्थ होकर घर लौटा। कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सरकार के निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। किसी अन्य शहर से आने वाले स्वजन से दूरी बनाकर रखें, अपना और अपनों का ध्यान रखें। मुकेश-सुनीता अग्रवाल : कोरोना साधारण बीमारी है। इससे भयभीत होकर हिम्मत नहीं हारना चाहिए। अस्पताल में भर्ती हैं
तो चिकित्सकों के निर्देश का पालन करें, जल्द घर लौट सकते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कालेज अस्पताल व नगर निगम ने जो राहत पहुंचाई उसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता। हमारी वजह से शहर कि किसी भी नागरिक को समस्या हुई तो उसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। जिले के नागरिक शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर कोरोना को हराने में सहायता करें।
इन्होंने संभाली आइसोलेशन वार्ड की जिम्मेदारी : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में नोडल अधिकारी डॉ. सुनील भारती, डॉ. दीपक वरकड़े, सीनियर रेसीडेंट डॉ. सागर कांबले, डॉ. सुमित खत्री, डॉ. राहुल गुप्ता, जूनियर रेसीडेंट डॉ. अखिल विजयन, डॉ. यश जैन, डॉ. प्रवीण वास्केल, डॉ. मयंक चोटरानी, डॉ. मुकेश पटेल, डॉ. विजय चराटे व नर्सिंग स्टाफ अहिल्या, अरूणा, अंकिता, मोनिका पिल्लई, रितु निकोसे, अर्चना, सुनीता, वार्डब्वाय सुनील, मोहन, माधव व तरुण सेवाएं दे रहे हैं।