अमर भारती : देश में Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां पहले ही लोगों के लिए हर तरह की चीजें उपलब्ध करवाती रहती हैं। वहीं इनकी वजह से छोटे दुकानदार नुकसान की शिकायतें करते रहते हैं। लेकिन इन दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स confederation of all india traders (CAIT) ने स्थानीय राशन दुकानों और छोटे दुकानदारों के लिए एक राष्ट्रीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी की है। इसकी मदद से स्थानीय दुकानदार ऑनलाइन ऑर्डर ले सकेंगे।
कारोबारी संगठन ने कहा, “आम लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की चुनौती को दूर करने के लिए डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) कैट के साथ मिलकर सप्लाई चेन से जुड़ी कुछ कंपनियों और स्टार्टअप्स के जरिS स्थानीय किराना दुकानों को ऑनलाइन ऑर्डर लेने में सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस जल्द लॉन्च किया जाएगा। इससे सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी।”