पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान आज सुबह जब “मैं वी हां हरजीत सिंह” का नारा लगाया, तो 1.60 लाख हाथ एसआई हरजीत सिंह का हौंसला बढ़ाने के लिए उठ खड़े हुए। पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती एसआई हरजीत सिंह को पंजाब पुलिस सोमवार को अनूठा सम्मान दे रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने एसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था।
इन्हीं एसआई हरजीत सिंह के सम्मान में पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता समेत 80 हजार पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट पर सोमवार को उनके नाम की पट्टिका लगाई है। सभी पुलिसकर्मी अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह के नाम की पट्टी लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। इसके साथ ही “मैं वी हां हरजीत सिंह (मैं भी हूं हरजीत सिंह) का नारा लगा रहे हैं।
हालांकि बता दें कि 8 घंटे की मशक्कत के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने उनका हाथ जोड़ दिया था। लेकिन वे फिलहाल अस्पताल में ही हैं। डीजीपी गुप्ता ने कहा कि यह मुश्किल समय में हरजीत सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने का प्रयास है। रविवार को भी पुलिस ने इसका अभ्यास भी किया।
यहां बता दें कि सभी पुलिसकर्मी एसआई हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर नारा तो लगा ही रहे हैं, लेकिन लोग भी पुलिस का सहयोग कर रही है। नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा एक पुलिस टीम शहरों में मार्च भी निकाल रही है। मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों के हाथ में स्लोगन की तख्तियां हैं।