अमर भारती : दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 लाख के आंकड़े को पार कर की गई है। जान गंवाने वालों की संख्या दो लाख 82 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है। अकेले इस देश में साढ़े 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।इस बीच, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई देशों में टेस्टिंग बहुत सीमित संख्या में हो रही है। स्पेन सहित कुछ देशों में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में जरूर कमी आई है। लेकिन लॉकडाउन से दी जा रही छूट दूसरे दौर के संक्रमण का कारण बन सकती है। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि महामारी ने देश की सरकारी स्वास्थ्य सेवा की कमजोरी उजागर कर दी है। जब अमेरिका सहित अन्य देश चीन को संक्रमण का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, ऐसे समय पर चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के निदेशक ली बिन की यह स्वीकृति चौंकाने वाली है।
जर्मनी में फिर तेजी से बढ़ने लगे संक्रमण के मामले लॉकडाउन से छूट दिए जाने के कुछ दिनों बाद जर्मनी में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटों में वहां 667 नए मामले मिले। जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट फॉर डिजीज कंट्रोल ने अपनी नियमित ब्रीफिंग में बताया कि फिलहाल दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने की दर देश में 1.1 फीसद हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस दर के एक फीसद से ज्यादा होने का मतलब है कि संक्रमण बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में लॉकडाउन से छूट ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स ने आगामी शुक्रवार से लॉकडाउन में छूट का एलान किया है। इसके तहत रेस्तरां, खेल के मैदान और स्विमिंग पूल को सीमित संख्या के साथ खोल दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से सबसे ज्यादा न्यू साउथ वेल्स ही प्रभावित है। महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 45 फीसद लोग इसी प्रांत के हैं। शनिवार को ऑस्टे्रलिया में दस हजार लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से सिर्फ दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।