अमर भारती : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आइपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए हर कोशिश कर रहा है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने काम खराब कर रखा है। बीसीसीआइ क्या किसी भविष्यवक्ता को भी नहीं पता है कि क्या आइपीएल 2020 का आयोजन हो पाएगा या नहीं, क्योंकि इस महामारी ने सभी के होश उड़ाए हुए हैं। अगर आइपीएल 2020 कैंसिल होता है तो बीसीसीआइ को बड़ा नुकसान होगा।
बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ये स्वीकार किया है कि अगर इस साल आइपीएल नहीं होता है तो बोर्ड को 40 बिलियन रुपयों (530 मिलियन यूएस डॉलर) का नुकसान हो जाएगा। आइपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन इससे पहले कोरोना वायरस भारत में प्रवेश कर गया और फिर देश में ऐसी स्थितियां बन गईं कि आइपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया, लेकिन बाद में इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया।