#मथुरा। दो दिवसीय जनपद दौरे पर आये पुलिस उपमहानिदेशक अजय आनंद मथुरा में सभी थाना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटरों का इतिहास खंगाल कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए जेल में पहुंचाने का कार्य करेंगे। बताते चलें कि शासन ने इनकी पिछली कार्यशैली से संतुष्ट होते हुए जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री आनंद ने स्पष्ट कहा कि जनपद में 7 राजनैतिक अपराधी है मगर उन्होंने उनके नाम नही बताये उन्होंने कहा कि वह यहां महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों तथा आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व पॉस्को एक्ट के तहत होने अपराधों तथा अपराधियों को लेकर गंभीर है।
वह इन्हें किसी भी सूरत में वख्शना नही चाहते। श्री आनंद ने कहा कि शासन के आदेश पर पूरे उ.प्र. में अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान चलाकर इसका खात्मा करने के लिए पुलिस विभाग तत्पर है। इसी संदर्भ में वह दो दिवसीय जनपद के दौरे पर आये है। यहां वह कोतवाली व थानों के टॉप टेन बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की समीझा करेंगे।
उन्होंने कोविड-19 महामारी के तहत सभी को इससे सर्तक रहने का आव्हान करते हुए कहा कि जनपद वासी किसी भी सूरत में घर से बाहर निकलते समय मास्क चेहरे पर अवश्य लगायें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। इससे आप और आप का परिवार महामारी से बचा रहेगा।
उन्होंने जनपद भर के तमाम व्यापारियों से भी विशेष आग्रह किया है कि वह शासन द्वारा सप्ताह के अंतिम दिनों शनिवार व रविवार के लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख शहर में हो रहे सेनेटाइजेशन के कार्य को पूरा होने में सहयोग प्रदान करें।