बदमाश को जिला अस्पताल लेकर जाती स्वास्थ्य विभाग की टीम
#लोनी। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसका मेडिकल चेकअप कराया तो इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सामूहिक नहीं होगी नमाज़, न खुले में कुर्बानी – इसे भी पढ़े
सेनीटाइज कराया गया
अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव निकलने से थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाने को सेनीटाइज कराया गया।
लोनी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी यतेंद्र गोस्वामी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात बागराणप के गुर्जर चौक पर चेकिंग कर रहे थे।
जब एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का टेंडर हथियाने की जांच – इसे भी पढ़े
रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त का मेडिकल चेकअप कराया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल भेजने के बाद कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।