#मेरठ। सरधना के जवाहर नवोदय विद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी रचाओ कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत अधिकांश छात्राओं ने प्रतिभा किया।
यह प्रतियोगिता वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्गों के बीच कराई गई।
प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई
मेहंदी प्रतियोगिता मैं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 12 की स्वाति सोम ने तो कनिष्ट वर्ग में कक्षा 7 की कुमारी वंशिका ने रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यालय मैं प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते यह प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई गई है।
बदमाश निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप – इसे भी पढ़े
द्वितीय पुरस्कार की घोषणा
जिसमें सभी छात्राओ ने अपनी मेहंदी लगे हाथों की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी जिसका निर्णय कॉलेज कमेटी द्वारा निर्धारित जजों ने किया निर्णायक मंडल में डॉ उमा सिंह, पूनम श्रीवास्तव, गीता लक्ष्मी, बीना शर्मा, तथा श्रीमती रजत रेखा, रही निर्णायक मंडल ने सभी छात्रों द्वारा भेजे गए मेहंदी के हाथों को बहुत बारीकी से देखा और प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार की घोषणा की दोनो ही वर्गो में अभिलाषा, शिफा चौधरी, प्राची, निकिता, और शिवानी, ने भी अपना नाम दर्ज कराया।
सामूहिक नहीं होगी नमाज़, न खुले में कुर्बानी – इसे भी पढ़े
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभा कोशिक, पंकज दिक्षित, तथा उर्मिला देवी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य आर के जैन ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी चयनित बच्चों को तथा विद्यालय प्रबधं को कार्यक्रम संपन्न कराया जाने को लेकर बधाई दी।