#सियोल. दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए। करीब चार महीनों में यह पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के 100 से अधिक मामले आए हैं।
298 लोगों की मौत
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इराक से दक्षिण कोरिया के सैकड़ों मजदूरों को विमान से लाने और मालवाहक जहाजों के चालक दल के सदस्यों के बीच संक्रमण के कारण मामले बढ़ने की आशंका जताई थी।
अपने ट्वीट को लेकर ‘अक्सर’ पछतावा होता है : ट्रंप – इसे भी पढ़े
दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) द्वारा शनिवार को जारी इन आंकड़ों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,092 हो गई है जिनमें से 298 लोगों की मौत हो चुकी है।
32 सदस्य भी संक्रमित
रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि नए मामलों में 86 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से जुड़े हैं जबकि अन्य 27 मामले स्थानीय हैं। उसने बताया कि आयातित मामलों में दक्षिण कोरिया के वे 36 कामगार शामिल हैं जो इराक से लौटे हैं और रूस के मालवाहक जहाज के चालक दल के 32 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। यह जहाज बुसान बंदरगाह पर खड़ा है।
अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना होगा अनिवार्य – इसे भी पढ़े
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक क्वोन जुन-वूक ने शुकव्रार दोपहर को कहा था कि संक्रमण के नए मामले एक अप्रैल के बाद से पहली बार 100 के पार हो सकते हैं और उन्होंने जनता से न घबराने की अपील की।
उन्होंने बताया कि सेना के दो विमानों में इराक से शुक्रवार को लौटे 293 दक्षिण कोरियाई कामगारों में से 89 में संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं।