अमेरिका चुनाव भारतीय अमेरिकी

                    

#भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक संगठन ‘इम्पैक्ट’ ने अमेरिकी चुनाव में हिस्सा लेने वाले समुदाय के सदस्यों की एक करोड़ डॉलर की मदद करने की मंगलवार को घोषणा की।

 

सभी जातीयों और पृष्ठभूमि

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘इम्पैक्ट’ की योजना उच्च पदों के लिए चुनाव लड़ रहे भारतीय-अमेरिकी की पहचान करने, उन्हें बढ़ावा और मदद देने के लिए एक नया कार्यक्रम बनाने की है।

इस घोषणा का भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने स्वागत भी किया है।

कैलिफोर्निया की सीनेटर हैरिस ने कहा, ‘‘ मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय की चुनाव की प्रक्रिया में बढ़ती भूमिका को देख खुश हूं…केवल एक भारतीय-अमेरिकी के रूप में नहीं बल्कि एक ऐेसे व्यक्ति के रूप में भी जिसका मानना है कि हमारे लोकतंत्र में सभी जातीयों और पृष्ठभूमि के जितने अमेरिकी होंगे उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।’’

 

धन जुटाने और प्रतिभाशाली लोगों को चुनने का काम

इम्पैक्ट ने एक बयान में कहा कि बीते आठ वर्षों में अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय अमेरिकियों की संख्या पांच गुना बढ़ गई है।

‘इम्पैक्ट’ एक प्रमुख राजनीतिक संगठन है जो सरकारी कार्यालयों में भारतीय-अमेरिकियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य की खातिर प्रशिक्षण देने, धन जुटाने और प्रतिभाशाली लोगों को चुनने का काम करता है। उसने वकील नील मखीजा को संगठन का नया कार्यकारी निदेशक बनाने की घोषणा भी की।