#मेरठ. परतापुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले लव जिहाद के चलते हुए मां बेटी के सनसनीखेज कत्ल के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली चंचल को शनिवार को सम्मानित किया गया।
विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने चंचल को सम्मानित करते हुए पुलिस प्रशासन से चंचल को सुरक्षा दिए जाने की मांग की।
मंगल पांडे नगर के सामुदायिक भवन में हुई बैठक के दौरान विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने चंचल चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह चंचल ने इस कत्ल के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उससे हिंदू युवतियों को सीख लेने की जरूरत है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नजफगढ़ एरिया के गैंगस्टर ज्योति को सूरत में दबोचा – इस भी पढ़े
खुदाई करवाकर हत्या कर दफनाए गए शव
उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर विश्व हिंदू महासंघ लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक अभियान चलाएगी।
बताते चलें कि परतापुर के भूडबराल गांव में आरोपी शमशाद द्वारा प्रिया और उसकी बेटी कशिश की लव जिहाद में हत्या कर दी गयी थी।
समझिए – सुशांत केस के कानूनी दांव-पेंच – इसे भी पढ़े
प्रिया की सहेली चंचल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के घर में खुदाई करवाकर हत्या कर दफनाए गए शव बरामद किए थे।
सम्मानित करने वालों में महानगर अध्यक्ष डॉ आकाशवीर, संगठन मंत्री रविंद्र हांडा, सुधांशु शर्मा, अमित कौशिक, अमित बंसल आदि मौजूद रहे ।
हाईस्कूल पास युवा और प्रवासी श्रमिक लगाएं अपना उद्योग, यह मदद योगी सरकार करेगी ।