आगरा. 15वीं वाहिनी पीएसी के 18 जवान और आगरा के पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
इनके संपर्क में आए पीएसी के 21 और जवानों को क्वारंटीन कर दिया है। इनके नमूने गुरुवार को लिए जाएंगे। वाहिनी के कार्यालय समेत अन्य संपर्क वाले कक्षों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
हाल ही में पीएसी रिक्रूट्स की पासिंग परेड हुई थी। इसमें अलग-अलग शहरों के 147 जवानों को ज्वाइनिंग के लिए भेजा गया था। इनमें से 45 की ट्रेनिंग कानपुर देहात में हुई थी।
दिल्ली मॉडल की देश में हो रही है चर्चा : केजरीवाल
यहां एक जवान को सांस लेने में परेशानी होने पर कोरोना जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद अन्य जवानों की जांच में 18 संक्रमित मिले। इनको पीएसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है।
15वीं वाहिनी पीएसी के 25 साल, कन्हापुरा के 18 साल, भागूपुरा के 21 साल, रायभा के 20 साल, सदर के 22 साल, नगला बेहड़ा के 27 साल, खेरिया प्रथम के 20 साल का युवक, मलिकपुरा का 22 साल, अछनेरा में 19 साल, सदर के 32 साल, धमौटा कुंडोल के 24 साल के युवक, नगला जवाहर में 19 साल के युवक, लोहामंडी में 22 साल के, ककरैठा में 25 साल का युवक, जैतपुरा कला में 18 साल का किशोर, बरार बिचपुरी में 22 साल का युवक संक्रमित मिले हैं। डीएम प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि पीएसी के 17 जवान और पांच पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं।
चित्रकूट: बीमार नर्स की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
इरादत नगर में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित
इरादत नगर में 65 साल की बुजुर्ग, 12 साल का बच्चा और 26 साल का युवक संक्रमित पाए गए हैं। मोती कटरा में 25, अवधुपरी में 21, नयापुरा पिनाहट में 48 साल के पुरुष और 42 साल की उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गढ़ी जहान सिंह शमसाबाद में 40 साल, 46 साल की महिला, ताजगंज में 73 साल के वृद्ध, लोहामंडी में 55 साल के पुरुष, हरीनगर कॉलोनी में 50 साल के पुरुष, निखिल एन्क्लेव शस्त्रीपुरम में 50 साल के पुरुष, अछनेरा में 68 साल के बुजुर्ग, ताजगंज में 46 साल की महिला, नगर पंचायत जगनेर में 46 साल की महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।