मनीला. मध्य फिलिपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए।
भूकंप आने से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा कि सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप 21 किलोमीटर की गहराई पर आया।
पीएम केयर्स फंड को NDRF में ट्रांसफर की मांग खारिज
मसबाते प्रांतीय पुलिस के पुलिस कर्नल जोरिज कैटोरिया ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की मौत उसके घर पर ढही दीवार की चपेट में आकर हो गई।
पाकिस्तान की मारक क्षमता को बढ़ा रहा चीन
कैंटोरिया ने यह भी बताया कि भूकंप ने कई घरों, सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें समुद्र तटीय शहर का बंदरगाह और सार्वजनिक बाजार शामिल हैं।
फिवोलक्स ने मंगलवार की सुबह मसबाते में आए भूकंप की तीव्रता पहले 6.5 बताई थी और बाद में संशोधन करते हुए इसकी तीव्रता 6.6 बताई।