सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी ने हासिल की 100 अंकों की बढ़त

मुंबई. विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई।

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई।

सेंसेक्स 38,550 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 11,400 के ऊपर कारोबार चल रहा था। बीते सत्र की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी आई है।

सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 330.30 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 38,550.69 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 98.75 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 11,410.95 पर बना हुआ था।

अमेरिकी शेयर बाजार के बीते सत्र में तेजी के साथ बंद होने से एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 251.54 अंकों की तेजी के साथ 38,471.93 पर खुला और 38,559.78 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,460.46 रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 97.45 अंकों की तेजी के साथ 11,409.65 पर खुला और 11,413.70 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,386.30 रहा।

कॉटन निर्यात चालू सीजन में 50 लाख प्रति 170 किलो होने की उम्मीद

निवेशकों की नजर शुक्रवार को जारी होने वाले वित्तीय नतीजों पर भी होगी। पंजाब नेशनल बैंक समेत करीबन 50 कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं।