पटना. बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि, 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा।
बिहार चुनाव के साथ ही देश की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। हालांकि आयोग ने अभी तक बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और 65 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का जल्द ऐलान करेगा।
दरअसल देश में विधानसभा की 64 सीटें और लोकसभा की एक सीट खाली है। इन्हीं सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई।
आयोग की बैठक में सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों के रिपोर्ट की समीक्षा की गई. कई राज्यों ने बाढ़ और कोरोना संक्रमण के कारण उपचुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
मायावती ने सपा को बताया ब्राह्मण दलित विरोधी
हालांकि चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है कि, बिहार में विधानसभा चुनाव 29 नवंबर से पहले कराया जाना है, ऐसे में देश की खाली लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर भी उपचुनाव एक साथ हो।
MP उप-चुनाव में अब राम की एंट्री
आयोग का कहना है, एक साथ चुनाव कराने से सुरक्षाबलों के मूवमेंट और लॉजिस्टिक को लेकर दिक्कत नहीं आएगी।