लखनऊ में एक शख्स से मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह यूपी के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा के रिश्तेदार हैं। वहीं जब पुलिस से इस मामले को लेकर जानकारी की गई तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते मामले पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनते जा रहे हैं। विपक्ष लगातार योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने से जुड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ में गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाश एक शख्स से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित शख्स उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित शख्स की पहचान योगेंद्र प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है जो कि दिल्ली में नेवी हेडक्वॉर्टर में तैनात हैं और लखनऊ किसी काम से आए हुए थे।
योगेंद्र शर्मा बीती गुरुवार की रात लगभग पौने नौ बजे सड़क पर टहलने के दौरान किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
तलवार से कर डाली बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या
पीड़ित योगेंद्र प्रकाश शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। विभूतिखंड थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला की गैरमौजूदगी में मौजूदा इंचार्ज रमेश चंद्र पांडेय का कहना है कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और अभी इस मामले में जांच जारी है।
दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ की अश्लीलता, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही टालमटोल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स योगेंद्र प्रकाश शर्मा यूपी के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
हालांकि जब पुलिस से इस मामले को लेकर जानकारी मांगी गई तो इस पर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह डेप्युटी सीएम के रिश्तेदार हैं।
वहीं जब मामले की जानकारी के लिए डीसीपी पूर्वी चारु निगम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मैं जनसुनवाई कर रही हूं और मामले की जानकारी करने के बाद बताती हूं।