लखनऊ. कैंट थाने की पुलिस ने बीते शुक्रवार शाम हत्या के एक मामले में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल कैंट थाने में बीती 31 अगस्त को रामराज पाल नाम के एक अधेड़ के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया था।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि रामराज की हत्या उसके ही एक साथी ने कर दी थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती 31 अगस्त को ऊषा नाम की एक महिला ने अपने पति रामराज पाल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पीड़िता महिला का कहना था कि उसका पति 28 अगस्त को घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। जिस पर पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के रिश्तेदार से लखनऊ में लूटपाट!
अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि 29 अगस्त को राजधानी के ही गोंसाईगंज थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला है। इस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं जब पुलिस ने पीड़िता को शव की शिनाख्त करने के लिए केजीएमयू बुलाया, तो उस महिला ने शव की पहचान अपने पति रामराज पाल (45 वर्ष) के रूप में की।
हत्या की आशंका होने पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रामराज पाल की हत्या उसके ही एक साथी ने कर दी थी। आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद आलम पुत्र अकबर अली के रूप में हुई है।
जिसे पुलिस ने मुकबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने बताया है कि इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के अलावा पिकअप वाहन और खून से सने कपड़ों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
तलवार से कर डाली बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या
पहले साथ में पी शराब फिर कर दी हत्या
पुलिस का कहना है कि मोहम्मद आलम अपने पिकअप वाहन पर बीती 28 अगस्त को रामराज पाल को साथ में ही ले गया था।
जिसके बाद दोनों ने साथ में बैठकर शराब भी पी। हालांकि इसी दौरान दोनों में पैसे को लेकर विवाद हो गया था।
मामूली कहासुनी में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मोहम्मद आलम ने पिकअप में रखे चाकू से रामराज की गर्दन पर वार कर दिया और रामराज की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी रामराज के शव को गोसाईंगंज क्षेत्र में इंदिरा नहर के पास फेंककर मौके से फरार हो गया।