#नई दिल्ली. खुदरा महंगाई दर बीते महीने अगस्त में घटकर 6.69 फीसदी रही जबकि उससे पहले जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 6.73 फीसदी दर्ज की गई थी।
खुदरा महंगाई दर के ये आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी हुए।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अगस्त महीने में 6.69 फीसदी दर्ज की गई।
पाबंदी के दौरान ब्याज पर ब्याज न लेने पर विचार करे केंद्र: कोर्ट
खाद्य पदार्थों की महंगाई में बीते महीने अगस्त के दौरान नरमी रहने के कारण खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है।
अडाणी ग्रीन एनर्जी को 21.75 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
उपभोक्ता खाद्य कीमत सूचकांक आधारित खाद पदार्थो की महंगाई दर अगस्त महीने में 9.05 फीसदी दर्ज की गई जोकि इससे पहले जुलाई में 9.27 फीसदी थी।