अमर भारती : राजधानी दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कि एक पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से गिर गई। और इसके बाद देखते ही देखते आस पास अचानक से भगधड़ मच गई। लेकिन इसमें बड़ी बात ये रही कि इस इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था जिसके चलते किसी को भी इस हादसे में नुकसान नहीं हुआ है।
हालांकि इस हादसे के समय इमारत के पास से गुजर रहे कुछ लोगों को बहुत मामूली चोट आई है। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और दिल्ली नगर निगम की टीमें मौजूद हैं और राहत बचाव के लिए तेजी से काम चल रहा है।
यह घटना सिंघाड़ा चौक की गली नंबर 15 के मकान नंबर 5803 की है। राहत बचाव के काम के चलते गली बंद कर दी गई है। बुधवार सुबह करीब 11.57 बजे यह इमारत भरभराकर गिर गई। गौरतलब है कि आए दिन इस तरह की घटनाए सामने आ रही है और इसलिए अब लोगों को कमजोर नीव वाली इमारतो से सावधान रहने की जरुरत है।