आधी रात को कुंडी तोड़ महिला के घर में घुसे कुर्रा थाने के दो दरोगा

पीड़िता ने एसपी से की शिकायत, जांच के आदेश

मैनपुरी। बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के साथ ही कुर्रा थाने के दो दरोगा सात आठ पुलिसकर्मियों के साथ एक महिला के घर में आधी रात के समय के करीब कुंड़ी तोड़कर घुस गए, महिला का आरोप है कि घर में घुसने के बाद दरोगा ने उसे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी, उन्होने कहा कि तेरे पति को पकड़ लिया है। उसपर झूठी वरामदगी दिखाने के लिए सामान ढूढ़ना है। महिला ने गाली देने का विरोध किया तो इन लोगो ने महिला की मारपीट भी की, मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी से की है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव बोझी मढैया निवासी आरती पत्नी सुधीर कुमार उर्फ सोनू ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है जिसमें उन्होने आरोप लगाए है कि 10 सितंबर को रात्रि 11 बजे कुर्रा थाने के उपनिरीक्षक आदेश भारद्वाज व उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह सात-आठ पुलिस को साथ लेकर बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के उसके घर में कुंडी तोड़कर घुस आए, और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि साले सुधीर को पकड़ लिया हैं, उसके घर से झूठी वरामदगी के लिए सामान ढूढ़ना है। महिला आरती ने गाली देने का विरोध किया तो पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए, और उसकी मारपीट कर दी गई।

दोवारा फिर महिला पुलिस के साथ घुसे, फिर की मारपीट

पीड़िता आरती का कहना है कि जब दरोगा बिना महिला के घर में घुस आए इसका बीडियो बना लेने के बाद उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की कहने पर जिसके बाद आधी रात के समय के करीब ही महिला पुलिस को साथ लेकर पहुंचे और महिला की मारपीट करके मोबाइल छीन लिया, इनके द्वारा महिला को धमकी भी दी गई कि दोवारा बीडियो बनाई या कहीं शिकायत की तो तेरे पति को झूठे केस में फसाकर एनकाउंटर कर देंगे।

चोरी के झूठे केस में फसाकर पति का चालान कर दिया
पीड़ित महिला के आरोप है कि कुर्रा थाने के दरोगा आदेश भारद्वाज और विजेन्द्र सिंह ने उसके पति पर झूठा चोरी का केस लगाकर चालान कर दिया है। आरती ने एसपी से शिकायत की है कि बाइक और मोबाइल पुलिस के पास है जो मांगने पर वापस नहीं दे रहे है। उन्होने पदीय शक्तियों का गलत उपयोग करने के भी संगीन आरोप लगाए है।

क्या बोले एसपी मैनपुरी

इस प्रकार का मामला संज्ञान में नहीं हैं, अगर इस प्रकार का कोई मामला हैं, या फिर महिला के द्वारा शिकायत दी गई हैं, तो मामले की जांच कराई जाएगी, जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- गणेश प्रसाद साहा, एसपी मैनपुरी।

फोटो परिचय 1। एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची पीड़िता आरती।*