आगापुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में 50 लाख से अधिक की अनियमितता का आरोप

हरदोई। शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत आगापुर सरदारनगर में पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर 50 लाख रुपये से अधिक की अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अपने निजी आवास के सामने इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण तो करा लिया, लेकिन गांव के अधिकांश हिस्सों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। जगह-जगह टूटी नालियां, अधूरी सड़कों और गंदगी के ढेर अब भी जस के तस पड़े हैं।

आरोप है कि कागजों पर विकास कार्य पूरे दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान किया गया, जिनमें होम पाइप, सामुदायिक शौचालय, कैमरा रिपेयरिंग, पंचायत गेट और कुएं की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इनमें से अधिकांश कार्य सिर्फ रिकॉर्ड पर ही पूरे दिखाए गए, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ।

मुख्य सड़क को इंटरलॉकिंग से बनाने के नाम पर भी कथित फर्जीवाड़ा हुआ है। प्रधान ने पुरानी ईंटों से सड़क बराबर कराकर फोटो अपलोड कर भुगतान निकाल लिया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों रामवीर, बबलू, रामस्वरूप, संतराम, छोटेलाल और सत्यवीर सिंह आदि का कहना है कि आवास आवंटन में कमीशनखोरी की गई। कई लाभार्थियों से पैसे लेकर अधूरे आवास बनवाए गए और कुछ लोगों को एक साथ आवास व कैटल शेड दोनों दे दिए गए।

ग्रामीणों ने डीएम हरदोई को शपथ पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि बीते पांच वर्षों में ग्राम पंचायत आगापुर सरदारनगर में हुए सभी विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग पर रोक लग सके।