आम आदमी पार्टी ने जारी की योजना, जाने किसके लिए ?
Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है | इसी के चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है | दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही है | सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अलग-अलग घोषणाएं कर रही है | दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले समर्थन जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और स्कीम का ऐलान किया | दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना से लेकर संजिवनी योजना तक कई योजनाओं को जीतने के बाद शुरू करने का ऐलान किया है | इसी कड़ी में अब पार्टी ने पुजारी सम्मान योजना शुरू की है |
आइये, आपको विस्तार से बताये की “पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना” क्या है और इसके लाभ क्या-क्या है ?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आज मैं एक योजना के संबंध में एक एहम घोषणा करने जा रहा हूँ | योजना का नाम “पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना” है | इस योजना के तहत मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारा में पूजा करवाने वाले ग्रंथियों को सम्मान राशि दी जाएगी | दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हमारी सरकार बनने पर हर महीने 18000 रुपए महीना सम्मान राशि दी जाएगी। उनका कहना था, “पुजारियों और ग्रंथियों का योगदान समाज में अहम है, और अब समय आ गया है कि उन्हें सम्मानित किया जाए।” यह योजना उन लोगों के लिए है, जिनका समाज में सबसे बड़ा योगदान रहता है, लेकिन आज तक समाज में उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया | इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह देश में पहली बार हो रहा है, आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ |
बीजेपी पर भी साधा निशाना :
अरविंद केजरीवाल ने इस नई योजना के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इस योजना को बंद नहीं करा सकती। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी वालों से विनती है कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना की तरह इस योजना को बंद करने की कोशिश नहीं करे | “पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना” शुरू करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी की गई हर घोषणा को रोकने की बीजेपी ने कोशिश की है | अगर इसे भी रोकने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें बहुत पाप मिलेगा | साथ ही उन्होंने बीजेपी से अपील की कि इस योजना को रोकने की कोशिश न की जाए।
चलिए, आपको बताये कब से रजिस्ट्रेशन होने वाला है ?
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल यानि 31 दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा, कल मैं हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस जाऊंगा और वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन शुरू करूंगा, इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारे में सभी विधायक और कार्यकर्ता पुजारी और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन कल से करेंगे | केजरीवाल ने यह भी कहा, “हम पैसे की कमी नहीं होने देंगे और दिल्ली में इस योजना को पूरी तरह से लागू करेंगे।” यह घोषणा आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
लेखिका: लवली कुमारी