बदायूं कांड को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

बांदा. जनपद में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगे रखी है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के के अनुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा के अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए प्रदेश में बढ़ रही महिलाओं के प्रति घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपने का काम किया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से हाल ही में बदायूं में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर अपने घर से मंदिर गई 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया इतना ही नहीं जिस तरह से पूर्व में दिल्ली की निर्भया के साथ हैवानगी की गई थी उसी तरह से बदायूँ की इस महिला के साथ भी इन हवस के भूखे भेड़ियों के द्वारा किया गया है इसी को लेकर आज हम लोग जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति व उसके अलावा तमाम महिला सुरक्षा से संबंधित योजनाओं कुछ चलाने से प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाएं नहीं रुकेगी जब तक धरातल में इन अपराधियों के खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी।