
सपनों को शब्दों में पिरोने और मुंबई के जनजीवन को आत्मा से उतारने वाली बहुप्रतीक्षित पुस्तक “आमची मुंबई-2” का लोकार्पण समारोह रविवार को साहित्यिक गरिमा और सांस्कृतिक उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। आयोजन का नेतृत्व प्रतिष्ठित संस्था “आशीर्वाद” ने किया, जिसने इस अवसर पर लेखिका का वर्षों पुराना सपना साकार कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल रहे, वहीं विशिष्ट अतिथियों में कोंकण रेलवे के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा, प्रख्यात अभिनेता विष्णु शर्मा, दैनिक भास्कर के संपादक भुवेंद्र त्यागी, आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी एवं अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे के अध्यक्ष सुभाषचंद्र अग्रवाल, श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, वरिष्ठ साहित्यकार ह्रदयेश मयंक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुंबई विषयक लेखन के दिग्गज हस्ताक्षरों ने भी मंच साझा किया—जैसे विमल मिश्र (मुंबई पर 1500+ लेख), रहमान अब्बास (साहित्य अकादमी विजेता), हरि मृदुल, जीतेन्द्र दीक्षित, विवेक अग्रवाल, शराफत खान, नितीन सालुंखे एवं सुनील मेहरोत्रा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने न सिर्फ पुस्तक के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि मुंबई के इतिहास, अपराध, साहित्य और सामाजिक परिप्रेक्ष्य पर अपने अनुभवों और रचनात्मक यात्राओं को भी साझा किया। वक्तव्य देने वालों में ह्रदयेश मयंक, विमल मिश्र, रहमान अब्बास, हरि मृदुल, भुवेंद्र त्यागी, जीतेन्द्र दीक्षित, आचार्य पवन त्रिपाठी, संतोष कुमार झा, विवेक अग्रवाल एवं विष्णु शर्मा शामिल थे।
विशेष अतिथि दिग्गज मराठी क्राइम रिपोर्टर प्रभाकर पवार (9 पुस्तकों के लेखक) ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
अतिथियों का स्वागत नीता बाजपेयी, सरताज मेहदी, संगीता बाजपेयी एवं डॉ जेपी बघेल ने किया। संचालन किया कवि देवमणि पांडेय ने।
इस समारोह में भारत पब्लिकेशन की निदेशक कमर जबीं, डिजाइनर भालचंद्र मेहेर तथा पत्रकार शिवपूजन पांडेय का विशेष सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता व संस्कृति क्षेत्र की हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें डॉ हरिप्रसाद राय, शत्रुघ्न प्रसाद, आफताब आलम, अलका अग्रवाल सिगतिया, रानी अग्रवाल, डॉ जितेंद्र पांडेय, डॉ भालचंद्र तिवारी, अमर त्रिपाठी, राकेश दुबे, डॉ नीलिमा पांडेय, मनीषा गुरव, तुलसीदास भोईटे, डॉ नरोत्तम शर्मा, नामदार राही, गुड्डू पाठक, प्रदीप गुप्ता, आदित्य दुबे, कमर हाजीपुरी, शरद नानल, समीउल्लाह खान, नीलेश पाठक, श्रीधर मिश्र आत्मिक, श्रुति भट्टाचार्य सहित सैकड़ों नामचीन चेहरे मौजूद रहे।