आमने-सामने बाइक भिड़ंत में चार घायल


हरदोई। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के सवायजपुर–सेमरिया मार्ग पर मिर्जापुर खंडवा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना दी, जिसके बाद 108 की दो एम्बुलेंस यूपी-32 ईजी-4410 और यूपी-32 एफजी-0630 मौके पर पहुंचीं। EMT नवल सिंह, शनि देव और पाइपलेट संदेश कुमार ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर में भर्ती कराया। डॉक्टर पराग ने संदीप कुमार (26) और अनुज (25) की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, जबकि अन्य दो का प्राथमिक उपचार कर घर भेजा गया।
बताया गया कि भौरहा निवासी संदीप कुमार पुत्र रामनरेश बाजार से सब्जी लेकर अपने साथी पूंचू पुत्र रामप्रकाश को छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे भूपत नगला निवासी अनुज पुत्र विशेषवर दयाल अपने साथी जमुना सागर के साथ बकरी का बच्चा लेकर घर लौट रहे थे। दोनों बाइकों की टक्कर के कारण चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर तुरंत एम्बुलेंस टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य किया।