
लखनऊ। बरेली में हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बरेली रवाना होने वाला था, लेकिन लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस बल ने सुबह से ही गोमतीनगर क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे और AAP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर दी। जैसे ही प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने के लिए निकला, पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी आवाज़ों को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनज़र यह कदम एहतियातन उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बरेली जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाला था।