आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को विवादित बयान के एक मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आप विधायक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है.
इससे पहले सोमवार को यूपी के रायबरेली में एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के बयान से नाराज होकर उनपर स्याही फेंकी थी. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
दरअसल केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में पैदा हो रहे बच्चे को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसको लेकर मामला बढ़ गया. इस बयान के बाद सोमनाथ भारती पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया. विवादों के बीच सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. रायबरेली में आज सोमनाथ भारती यूपी पुलिस के साथ कहासुनी में उलझे थे, तभी उनपर किसी ने स्याही फेंकी.
आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता सोमनाथ भारती रविवार को रायबरेली पहुंचे थे. यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रात गुजारी थी.
आज रायबरेली में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात समेत उनके कई कार्यक्रम थे. पर आज सुबह जब वह निकलने को तैयार हुए तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद पुलिस और उनके बीच नोकझोंक चल ही रही थी कि तब तक उनके पीछे खड़े एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दीं. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
इस दौरान सोमनाथ भारती स्याही फेंकने वाले युवक को पकड़ने के लिए खुद दौड़ पड़े. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और उनकी पुलिस के साथ गर्मागर्म बहस हुई. तभी भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आकर सोमनाथ भारती का विरोध किया. अचानक अमेठी पुलिस की गाड़ी उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर अमेठी ले गई. सूत्रों की माने तो अमेठी में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज है इसकी वजह से उन्हें ले जाया गया है.
आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि यूपी में योगी सरकार की तानाशाही चरम पर है. संजय सिंह ने कहा कि ‘AAP ने जब स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया, पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.’
स्कूल ठीक कीजिए, नहीं आता तो सिसोदिया से पूछ लीजिए- केजरीवाल
इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम पर हमला किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे. उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज्यादा खराब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो? स्कूल ठीक कीजिए. नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए.”
केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में यूपी के हमारे बच्चे पढ़ते हैं. आप यूपी के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.
अनर्गल बयानबाजी के मामले में सोमनाथ भारती गिरफ्तार
इस बीच सोमनाथ भारती को यूपी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. सोमनाथ भारती को अमेठी में एक विवादित बयान देने पर उनके खिलाफ जगदीशपुर के हरपालपुर के एक व्यक्ति ने केस दर्ज किया था.
दो दिन पूर्व अमेठी के दौरे पर पहुंचे शोमनाथ भारती ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं. जगदीशपुर में मीडिया को दिए बयान में सोमनाथ भारती ने कहा था कि हम यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत है कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं.