
लखनऊ, अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“यह हादसा सैकड़ों सपनों का असमय अंत है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।“
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा,
“यह समय राजनीति या प्रश्न उठाने का नहीं, एकजुट होकर मानवता के पक्ष में संवेदना प्रकट करने का है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुर्घटना में जिन मासूमों ने अपने प्राण गंवाए, उन्हें शांति मिले और उनके परिजन इस दुःख की घड़ी में हिम्मत रखें।“
लखनऊ ज़िलाध्यक्ष इरम रिज़वी ने कहा,
“यह हादसा पूरे देश को भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला है। एक-एक चेहरा और उसके पीछे छिपे सपने एक पल में खत्म हो गए। आम आदमी पार्टी लखनऊ इकाई की ओर से हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के साथ पूरी संवेदना से खड़े हैं।“
इस अवसर पर दिनेश पटेल, नीलम यादव, प्रिंस सोनी, अतुल सिंह, इस्मा जहिर, अनुज पाठक, पंकज यादव, ललित बाल्मीकि, मनोज मिश्रा, रेखा जयसवाल, प्रियंका श्रीवास्तव, समसुद्दीन, राकेश अग्रवाल, विनय, धीरज एवं अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने यह संदेश दिया कि वे इस दुःख की घड़ी में देश और पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।