
जगनेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगनेर में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का फीता काटकर शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल एवं जिला उपाध्यक्ष संतोष सिकरवार ने किया।
मुख्य अतिथियों ने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कल्याणकारी स्टॉलों का अवलोकन किया और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, विकास खंड अधिकारी सुष्मिता यादव, वरिष्ठ नेता हरविलास अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. यादवेंद्र यादव, ब्रजकिशोर मित्तल, मनोज अग्रवाल, महेश राना, योगेश प्रजापति सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मण्डल अध्यक्ष डॉ. लवलेश कुमार ने किया।